परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी ने मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक में दिया सौन्दर्य लहरी लोक वाचन publicpravakta.com

 


दिव्यता से परिपूर्ण है भारतीय वैदिक दर्शन

श्री योगानंदेश्‍वर सरस्वती मठ मैसूर के पीठाधिपति परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी ने मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक में दिया सौन्दर्य लहरी लोक वाचन

अनूपपुर :- पवित्र नगरी अमरकंटक में श्री दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्‍वर श्री जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा अनुग्रहीत श्री योगानंदेश्‍वर सरस्वती मठ मैसूर के पीठाधिपति परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी का सम्पूर्ण भारत वर्ष की यात्रा के अंतर्गत आगमन हुआ। जहां स्वामी जी द्वारा मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक सभागार में अद्वैत प्रबोधन व्याख्यान का लोक वाचन किया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्‍वर श्री हरिहरानंद जी महाराज तथा श्री महंत श्री रामभूषण दास जी महाराज मंच पर विराजमान रहे। इस अवसर पर अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम के कार्यक्रम में संत-महात्माओं, पुजारियों तथा पुलिस अधीक्षक श्री अखिल पटेल, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री अभिषेक चौधरी सहित प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधिगण व श्रद्धालुगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय द्वारा किया गया। मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक में आयोजित अद्वैत प्रबोधन व्याख्यान में श्री योगानंदेश्‍वर सरस्वती मठ मैसूर के पीठाधिपति परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी द्वारा संस्कृत में श्लोक वाचन किया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भगवत्पाद आचार्य शंकर प्रणीत सौन्दर्य लहरी का वाचन कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने वर्तमान स्थिति पर सभी को भारतीय वैदिक दर्शन का दिव्य लाभ प्रदान किया। पूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी द्वारा एकात्मवाद के तीनों स्वरूपों ब्रम्ह रूप, व्यावहारिक रूप व आध्यात्मिक रूप को उल्लेखित करते हुए उपस्थित संतों से आध्यात्मिक रूप को एकरूपता से प्रचारित-प्रसारित करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हम भारत में एकरूपता लाएंगे, जब हमारी संस्कृति और आध्यात्मिकता में एकरूपता होगी तो भारत को विश्‍व गुरु बनने से कोई वंचित नहीं रख सकता। उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों का अध्ययन और उसका ज्ञान होना सभी के लिए आवश्‍यक है। उन्होंने गुरू शंकराचार्य जी के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए शास्त्रों में वर्णित तथ्यों पर प्रकाष डालते हुए सनातन समाज को प्राप्त धर्म ज्ञान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का आवाहन किया गया। 


नर्मदा मंदिर पहुँचकर स्वामी जी ने की पूजा-अर्चना


श्री योगानंदेश्‍वर सरस्वती मठ मैसूर के पीठाधिपति परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी द्वारा पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित मां नर्मदा उद्गम मंदिर पहुँचकर पूजा अर्चना कर नागरिकों के सुख-समृद्धि की कामना की गई। 


अनूपपुर के स्मार्ट सिटी में पूज्य श्री श्री शंकर भारती जी का व्याख्यान 17 फरवरी को


श्री दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्‍वर श्री जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा अनुग्रहीत श्री योगानंदेश्‍वर सरस्वती मठ मैसूर के पीठाधिपति परम पूज्य श्री श्री शंकर भारती महास्वामी जी का सम्पूर्ण भारत वर्ष की यात्रा के अंतर्गत जिला मुख्यालय अनूपपुर के विवेकानंद स्मार्ट सिटी के क्लब हाऊस प्रांगण में 17 फरवरी को दोपहर 1 बजे अद्वैत प्रबोधन व्याख्यान के तहत सौन्दर्य लहरी लोक वाचन किया जाएगा। नागरिकों से कार्यक्रम में पधारकर दिव्य सत्संग का लाभ लेने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget