टमाटर फसल के उत्पाद तैयार करने खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु कार्यशाला संपन्न publicpravakta.com

 


टमाटर फसल के उत्पाद तैयार करने खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना हेतु कार्यशाला संपन्न

 अनूपपुर :- कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत योजनांतर्गत ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ योजना में चयनित टमाटर फसल के उत्पाद जैसे-केचप, सॉस, चटनी, सूप, पल्प, प्यूरी एवं पावडर इत्यादि तैयार करने हेतु सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के संबंध में कार्यशाला/सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के तौर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डावर, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अग्रणी जिला प्रबंधक रॉय संजीत कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एस.के. पाण्डेय, कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक के वैज्ञानिक श्री एस.के. राठौर, आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक श्री शशांक प्रताप सिंह, प्रियंका स्वसहायता समूह अमगवां की अध्यक्ष श्रीमती लल्लीबाई द्वारा कृषकों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया गया। कार्यशाला आयोजन में  सहायक संचालक उद्यान श्री व्ही.डी. नायर तथा उनके सहयोगी कर्मचारी श्री एम.एल. प्रजापति, श्री बी.एस. धुर्वे, श्री आलोक सिंह सोलंकी, श्री एस.के. सिंह, श्री डी.के. बुनकर, श्री सरदार सिंह चौहान, श्रीमती निधि निगम, श्री अरुण तिवारी, श्रीमती शीला पाव, श्री शिवकार चौधरी एवं श्री कोमल प्रसाद रविदास ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण कार्यशाला के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget