पी.एम. आवास शहरी के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री 23 फरवरी को प्रदान करेंगे हितलाभ
नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण को देखने एवं सुनने रहेगी व्यवस्था
अनूपपुर :- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 23 फरवरी 2022 अपरान्ह 3 बजे हितलाभ वितरण कर संवाद करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल स्थित कुषाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (मिन्टो हाल) में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का सभी नगरीय निकायों में दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए शहरी विकास अभिकरण के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया है कि भोपाल में आयोजित प्रदेष स्तरीय आयोजन को जिले के सभी नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसे देखने एवं सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।