कलेक्टर ने ग्राम बिजौड़ी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्र. 02 का लिया जायजा
अनूपपुर :- राज्य शासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में सुविधा देने, बच्चों में कुपोषण दूर करने एवं सामुदायिक व निजी सहयोग से आंगनबाड़ी केन्द्र की सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए ‘‘एडाप्ट एन आंगनबाड़ी’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने शुक्रवार को अपनी गोद ली हुई ग्राम बिजौड़ी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 का भ्रमण कर आवश्यकताओं का आंकलन किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज बच्चों वा महिलाओं के पोषण आहार वा विभागीय योजनाओं के माध्यम से लाभांवित हो रहे हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर सुश्री मीना ने आंगनबाड़ी केन्द्र कार्यकर्ता व सहायिका से चर्चा कर धात्री माता, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिला की जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों से बात की तथा आंगनवाड़ी केंद्र में मिल रही सुविधाओं, नाश्ता एवं भोजन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का ब्यौरा लेकर बच्चों से जानना चाहा कि उनकी रुचि के अनुरूप यहाँ और क्या-क्या होना चाहिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री दीपक तिवारी, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश कुमार तिवारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना जैतहरी के परियोजना अधिकारी श्री सतीश कुमार जैन उपस्थित थे।