खाद्य मंत्री ने धुरवासिन, सोनमौहरी, पिपरिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र सीएचओ रेसीडेन्स निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन publicpravakta.com


उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण होने से ग्रामीणों को सहज मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं - खाद्य मंत्री श्री सिंह

खाद्य मंत्री ने धुरवासिन, सोनमौहरी, पिपरिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र सीएचओ रेसीडेन्स निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

अनूपपुर :- लोक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के तहत मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने जिले के अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धुरवासिन, सोनमौहरी, पिपरिया में प्रति भवन 43.88 लाख के उप स्वास्थ्य केन्द्र सीएचओ रेसीडेन्स निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया।  

 

   इस अवसर पर सहकारी बैंक के पूर्व संचालक श्री बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी, श्री उदय प्रताप सिंह, श्री अनिल पटेल, रश्मि खरे, फुक्कू सोनी, सिद्धार्थ शिव सिंह, दिनेश राठौर, पुरुषोत्तम पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, अनुविभागीय दण्डाधिकारी जैतहरी श्री विजय डेहरिया, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. सोनी, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सतीश कुमार तिवारी, बीएमओ डॉ. प्रवीण शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण, नागरिकगण उपस्थित थे। 


   लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र सीएचओ क्वार्टर जिसकी प्रति भवन निर्माण लागत 43.88 लाख है की निर्माण एजेन्सी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रीवा संभाग है। उप स्वास्थ्य केन्द्र सह सीएचओ रेसीडेन्स निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि गांवों की स्वास्थ्यगत सुविधाओं के विस्तार के तहत राज्य शासन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सतत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सुविधा जनक स्वास्थ्य लाभ के दृष्टिकोण से स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्यों को प्रारंभ किया जा रहा है। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य संबंधी देखभाल परामर्श आदि के लिए गांव-गांव सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती होने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होगी। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि उनके द्वारा सतत प्रयास कर क्षेत्र के विकास कार्यों को नये आयाम दिए जा रहे हैं। उन्होंने सिंचाई सुविधाओं तथा निस्तार जल सुविधाओं की तथा प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, राशन की सुविधा तथा विशेष पिछड़ी जनजाति बैगाओं के लिए संचालित आहार अनुदान सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। 


*खाद्य मंत्री का ग्रामीणों ने किया स्वागत*


अपने क्षेत्र के जनप्रिय विधायक मध्य प्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह का ग्राम धुरवासिन, सोनमौहरी, पिपरिया में ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र एवं सी.एच.ओ. क्वार्टर की उपलब्धि देने पर खाद्य मंत्री श्री सिंह का भव्य स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget