भालू ने किया महिला पर हमला publicpravakta.com 

 


भालू ने किया महिला पर हमला 

अनूपपुर :- 19 दिसंबर 2021 वन परिक्षेत्र बिजुरी अंतर्गत ग्राम बेनी बहरा के यादव मोहल्ला में विगत सुबह घर के पीछे बाड़ी में दिशा मैदान को गई 24 वर्षीय श्रीमती संगीता पति संजू यादव पर बाड़ी में विचरण कर रहे दो भालू में से एक भालू ने हमला कर संगीता के सिर, दोनों वाह एवं जांघ पर गंभीर चोट पहुंचाई जिस पर हो-हल्ला करने पर पति संजू यादव एवं पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे इस दौरान भालू संगीता को घायल करने बाद छोड़ भाग गया गंभीर रूप से घायल संगीता यादव को गांव की बोलेरो वाहन से शासकीय चिकित्सालय बिजुरी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रिफर किया गया जहा घायल का उपचार प्रारंभ है घटना की जानकारी पर वन परीक्षेत्र अधिकारी बिजुरी सुश्री जीतू सिंह ने घायल के परिजनों को उपचार हेतु सहायता राशि प्रदान कर उपचार कराए जाने की बात कही इस दौरान घायल संगीता के पति संजू यादव ने बताया कि उसकी पत्नी सुबह 6:00 बजे दिशा मैदान के लिए घर के पीछे बाडी की ओर गई रही तभी बाड़ी के आसपास विचरण कर रहे दो भालुओ में से एक भालू ने उसकी पत्नी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जसकेे हो-हल्ला सुनने पर हम लोगों द्वारा उसे उपचार हेतु बिजली अस्पताल लाया गया जहां से डाक्टर द्वारा शहडोल रिफर किया गया है शहडोल के मेडिकल कॉलेज में संगीता का उपचार चल रहा है

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget