त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख कलेक्टर ने जारी किया जनजागरूकता कार्यक्रम कैलेण्डर publicpravakta.com


त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख कलेक्टर ने जारी किया जनजागरूकता कार्यक्रम कैलेण्डर

 अनूपपुर :-  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) सुश्री सोनिया मीना ने जनजागरूकता कार्यक्रम कैलेण्डर जारी किया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व में जिलेभर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके अनुसार 10 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निम्नानुसार होंगे। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में गुरुवार 25 नवम्बर को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता फुल साईज ड्राईंग शीट में आयोजित की जाएगी। जिसके समन्वय अधिकारी प्राचार्य शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर बनाए गए हैं। इसी तरह शुक्रवार 26 नवम्बर 2021 को शा.उ.मा.वि. भाद में रंगोली प्रदर्शन होगा जिसका समन्वय अधिकारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. भाद को बनाया गया है। शासकीय आईटीआई अनूपपुर में शनिवार 27 नवम्बर को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता फुल साईज ड्राईंग शीट में आयोजित की जाएगी। जिसके समन्वय अधिकारी प्राचार्य शासकीय आईटीआई अनूपपुर बनाए गए हैं। बुधवार 01 दिसम्बर 2021 को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वसहायता समूह पुष्पराजगढ़ में मेंहदी कला का प्रदर्शन होगा जिसका समन्वय अधिकारी जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम जिला अनूपपुर को बनाया गया है। गुरुवार 02 दिसम्बर 2021 को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ईव्हीएम का प्रदर्शन होगा जिसका समन्वय अधिकारी शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य को बनाया गया है। शुक्रवार 03 दिसम्बर 2021 को ग्राम पंचायत वेंकटनगर में प्रमुख स्थलों पर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रदर्शित करते हुए साईकल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसका समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया गया है। सोमवार 6 दिसम्बर 2021 को जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलियाबड़ी के प्रमुख स्थलों पर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रदर्शित करते हुए नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा जिसका समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया गया है। मंगलवार 07 दिसम्बर 2021 को ग्राम पंचायत देवहरा हाट बाजार में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ईव्हीएम का प्रदर्शन होगा जिसका समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को बनाया गया है। बुधवार 8 दिसम्बर 2021 को ग्राम पंचायत केल्हौरी के विद्युत मंडल चचाई बाजार क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत साईकल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसका समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व ग्राम पंचायत केल्हौरी के सचिव को बनाया गया है। गुरुवार 9 दिसम्बर 2021 को ग्राम पंचायत किरगी राजेन्द्रग्राम मार्केट एरिया में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा, जिसका समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व ग्राम पंचायत किरगी के सचिव को बनाया गया है। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में शुक्रवार 10 दिसम्बर को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्र-छात्राओं के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता फुल साईज ड्राईंग शीट में आयोजित की जाएगी, जिसके समन्वय अधिकारी शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के प्राचार्य बनाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget