पीआरटी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं लैंप लाइटिंग सेरेमनी संपन्न publicpravakta.com

 


पीआरटी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं लैंप लाइटिंग सेरेमनी संपन्न

 उत्तरोरत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है पीआरटी महाविद्यालय : बिसाहू लाल सिंह

अनूपपुर :- पीआरटी महाविद्यालय प्रतिवर्ष कुछ नया करता है और सबसे एक कदम आगे रहता है | जिले में नर्सिंग कि सौगात देने में यह महाविद्यालय आगे रहा है उक्त वक्तब्य मंत्री माननीय बिसाहू लाल द्वारा दिये गए | नगर में विगत 18 वर्षों से संचालित पण्डित राम गोपाल तिवारी महाविद्यालय के द्वारा सत्र 2020-21 में नर्सिंग एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रम का भी संचालन किया गया था, कोरोना महामारी के कारण महाविद्यालय का उद्घाटन नहीं हो पाया था जिस तारतम्य में नर्सिंग महाविद्यालय का आज उद्घाटन एवं बीएससी नर्सिंग व जीएनएम पाठ्यक्रम में नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए लैंप लाइटिंग एवं ओथ सेरेमनी का आयोजन किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र व फ्लोरेंस नाइटेंगल के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई | तत्पश्चात मुख्य अतिथि अतिथि का स्वागत पीआरटी महाविद्यालय के संचालक डॉक्टर देवेंद्र कुमार तिवारी द्वारा शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री बृजेश गौतम का स्वागत शाल,श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पीआरटी ग्रुप के चेयरमैन श्री उमेश कुमार तिवारी द्वारा किया गया | स्वागत उपरांत मंत्री बिसाहूलाल द्वारा रिबन काटकर महाविद्यालय में नर्सिंग पाठ्यक्रमों का भव्य शुभारंभ किया तत्पश्चात महाविद्यालय में फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में दीप प्रज्वलन कर लैंप लाइटिंग सेरेमनी की शुरुआत की गयी | पीआरटी महाविद्यालय परिवार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह उपस्थित रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बृजेश गौतम जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर द्वारा की गयी| कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ओम प्रकाश द्विवेदी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर, श्री हर्षल पंचोली सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर,सुश्री मंजुला सिंद्रे सहायक संचालक आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग विभाग अनूपपुर की आमंत्रित रहे | आज इस भव्य कार्यक्रम में पीआरटी महाविद्यालय के बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम के विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही सुनियोजित सुव्यवस्थित और अनुशासित तरीके से हाथ में कैंडल लिए हुए बहुत ही सुंदर ढंग से लैंप लाइटिंग कर शपथ ग्रहण किया गया | पीआरटी महाविद्यालय नगर का प्रथम नर्सिंग महाविद्यालय है जो इस तरह की गतिविधियों को अंजाम देता है, विद्यार्थियों को नई गतिविधियों से जोड़ता है और विद्यार्थियों का मार्ग प्रशस्त करता है साथ ही विद्यार्थियों को कुछ अच्छा करने हेतु प्रेरित करता है क्योंकि पीआरटी महाविद्यालय ग्रुप ऐसा शैक्षणिक ग्रुप है जो सदैव कुछ नया करने की कोशिश करता है बीएससी नर्सिंग और जीएनएम पाठ्यक्रम में आदिवासी अंचल के दूरदराज से आने वाले बच्चों के लिए इस तरह की शिक्षा ले पा रहे हैं यह क्षेत्र के लिए बहुत ही गौरव का विषय है | जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम के द्वारा भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया | तत्पश्चात विद्यार्थियों के द्वारा मोहक प्रस्तुति दी गयी | आज के इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में नगर से गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम को अपने मुकाम तक पहुंचाने में पीआरटी महाविद्यालय के प्राध्यापक और विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा जिनमें से नर्सिंग स्टाफ सुश्री शारदा विश्वकर्मा सुश्री कमलेश राठौर सुश्री जानकी राठौर सुश्री अदिति मिश्रा सुश्री रजनी सिंह सुश्री कमला सिंह श्रीमती अंजना साहू एवं प्राचार्य शिवेंद्र कुमार तिवारी, विजय तिवारी, जितेंद्र तिवारी, प्रणव मिश्रा और शीर्ष तिवारी आदर्श मिश्रा आशुतोष मिश्रा एवं अंकित द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यक्रम का समापन श्री उमेश कुमार तिवारी के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ |

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget