Publicpravakta.com अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला चिकित्सालय में नवजात बालिकाओं को भेंट किए गए उपहार

 


अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला चिकित्सालय में नवजात बालिकाओं को भेंट किए गए उपहार

 अनूपपुर :- 11 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा आज जिला चिकित्सालय में जन्मी आठ नवजात बालिकाओं के परिजनों को शिशु स्वास्थ्य पोषण के उद्देश्‍य से किट का वितरण किया गया। बेटियां हमारा मान है, सम्मान और गौरव है, बेटियों की तरक्की में ही राष्ट्र की उन्नति है, बेटियां हैं तो जीवन में खुशियां हैं, बेटी के जैसा ना कोई दूजा है, बेटियां अनमोल है इनसे ही तो संसार पूरा है, सषक्त भारत का आधार शिक्षित बेटी शिक्षित समाज के मूलमंत्र को आगे बढाने के उद्देश्‍य से महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी के तहत विभाग द्वारा बालिका एवं महिला उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का संचालन किया जाता है। सहायक संचालक श्रीमती मंजूषा शर्मा ने बताया है कि विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक, परियोजना कार्यालय या जिला कार्यालय से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पात्रताधारी योजना का लाभ आवेदन देकर प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget