Publicpravakta.com संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के वैनर तले लखीमपुर खीरी में शहीद किसान साथियों के मांग के समर्थन में किसान उतरे सडको पर

 



संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के वैनर तले लखीमपुर खीरी में शहीद किसान साथियों के मांग के समर्थन में किसान उतरे सडको पर---दलवीर सिंह केवट 

अनूपपुर :- 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में किसानों को रौंदकर दिनदहाड़े उनकी बर्बर हत्या की घटना से पूरा देश निस्तब्धत और आक्रोशित है । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा " टेनी " के बेटे और उसके गुंडों ने जिस बेखौफ तरीके से घटना को अंजाम दिया वे उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की गहरी साजिश को दर्शाता है । अजय मिश्रा पहले ही किसानों के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक भाषण देकर इस हमले की पृष्ठभूमि तैयार कर चुके थे । यह संयोग नहीं की उसी दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सार्वजनिक तौर पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसानों के खिलाफ डंडे उठाने जमानत की परवाह ना करने, जैसे को तैसा जवाब देने जैसे बयान देकर हिंसा के लिए उकसाने का काम किया है । इन घटनाओं से यह साफ हो जाता है कि संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं के विरुद्ध सुनियोजित हिंसा के लिए किया जा रहा है । यह कानून संविधान और देश के प्रति अपराध है इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा संघर्ष के मैदान पर है । संयुक्त किसान मोर्चा ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम से संबोधित ज्ञापन कलेक्टर जिला अनूपपुर के माध्यम से देते हुए मांग किया है कि 1- केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा " टेनी " को तुरंत बर्खास्त किया जाए और उनके विरुद्ध हिंसा उकसाने और सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने का मुकदमा दर्ज किया जाए । मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा "मोनू "और उसके साथी गुंडों पर तत्काल 302 हत्या का मुकदमा दर्ज हो और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए । इस वारदात की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी से कराई जाए । संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंसा के लिए उकसाने के दोषी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को तत्काल बर्खास्त किया जाए । शहीद किसानों के परिवार को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी के साथ घायलों को 25 लाख का मुआवजा दिलाया जाए। ज्ञापन के पहले संयुक्त किसान मोर्चा ने इंदिरा तिराहा अनूपपुर में आम सभा का आयोजन किया गया । आम सभा की अध्यक्षता साथी रमेश सिंह एवं साथी मोहन सिंह ने किया । मंच का संचालन साथी दलबीर सिंह केवट ने किया । आम सभा को साथी भजनलाल साथी लाल दास साथी गोविंद सिंह साथी फिरत पाल सिंह साथी मोती लाल रजक साथी भगवानदास राठौर साथी रामू यादव साथी बघेला सिंह जी साथी इंद्र पति सिंह साथी जनक राठौर साथी एन डी पांडे साथी बृजेन्द्र सोनी सहित आदि वक्ताओं ने संबोधित किया । उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष जुगल किशोर राठौर ने दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget