Publicpravakta.com पीड़ित के द्वारा स्वयं लगाई गई आग , सी.सी.टी.व्ही.फुटेज के माध्यम से हुई घटना की पुष्टि

 


पीड़ित के द्वारा स्वयं लगाई गई आग , सी.सी.टी.व्ही.फुटेज के माध्यम से हुई घटना की पुष्टि

 पुलिस की जॉच जारी 

अनूपपुर :- दिनांक 23.10.2021 को मुरारी लाल शिवहरे पिता द्वारिका प्रसाद शिवहरे निवासी पटौराटोला अनूपपुर प्रातः करीब 09ः30 बजे अपने आटो क्र0 एम.पी. 65 आर 0915 को स्वतः चलाते हुए थाना जैतहरी के बाउण्ड्री के मेन गेट के अन्दर आकर आटो खडा कर आटो के अन्दर अपने ऊपर आग लगाकर आटो से बाहर चिल्लाते हुये आया, जिसे तत्काल ही थाना जैतहरी के स्टॉफ के द्वारा आग बुझाकर उपचार हेतु सी.एच.सी.जैतहरी भेजा गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जैतहरी एवं एसडीओपी अनूपपुर मौके पर पहुंचे। घायल मुरारी लाल शिवहरे को प्राथमिक उपचार के बाद उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से अनूपपुर तथा अनूपपुर से शहडोल रेफर किया गया है। थाना के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं घटनास्थल के आसपास के स्वतंत्र साक्षियों के कथन से प्रथम दृष्टया पीडित मुरारी लाल षिवहरे के द्वारा स्वयं को आग लगाना पाया गया। तथा घायल मुरारी लाल शिवहरे के द्वारा जो कथन दिये गये हैं वह भी प्रथम दृष्टया सही नहीं पाये गये है। पुलिस के द्वारा उक्त घटना की जॉच की जा रही है। जॉच में जो भी तथ्य सामने आयेंगें उन तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget