Publicpravakta.com मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील इकाई जैतहरी का 4 था सम्मेलन ग्रामपंचायत धनगवा में सम्पन्न हुआ


मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील इकाई जैतहरी का 4 था सम्मेलन ग्रामपंचायत धनगवा में सम्पन्न हुआ

अनूपपुर/जैतहरी :- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तहसील इकाई जैतहरी का 4 था सम्मेलन ग्रामपंचायत धनगवा में सम्पन्न हुआ

 सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड भगवान दास ने किया। सम्मेलन की कार्यवाही की शुरुआत के पूर्व किसान ऑन्दोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दिया गया। 

सम्मेलन का उद्घाटन भाषण में माकपा राज्य सचिव मण्डल सदस्य, अखिल भारतीय किसान सभा  के संयुक्त  सचिव कामरेड बादल सरोज ने कहा कि अदानी और अंबानी जैसे कार्पोरेट घराने की हितैषी  भाजपा सरकार विकास की आधारशिला रखने वाले मजदूर एवं अन्नदाता किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है । 

उन्होंने कहा कि किसान ऑन्दोलन को 10 माह से अधिक दिन हो गये किन्तु सरकार उनके जायज माँग को मानने को तैयार नहीं है। 44 श्रम कानून को खत्म कर चार श्रम संहिताओं  लायी गई हैं जो घोर मजदूर विरोधी है  । मजदूर  इसे रद्द करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार नया बिजली कानून भी लेकर आई है जो कि आम जनता के लिए घातक है  , महंगाई आसमान छू रही है ।


उन्होंने कहा कि यह सरकार जनविरोधी सरकार है जिसे उखाड़ फेंकने में आम जनता की भलाई हैं।

सम्मेलन का समापन माकपा राज्य सचिव मण्डल की सदस्य नीना शर्मा ने किया । उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को लेकर लगातार आन्दोलन करना और उनमे जनता की भागीदारी बढ़ाते जाना एक जरूरी काम है । यह काम सिर्फ कम्युनिस्ट पार्टी ही कर सकती है । मगर सिर्फ इतना भर काफी नही है । जनता के बीच, मजदूर किसान युवाओं महिलाओं के बीच से नेतृत्व का विकास करना भी एक आवश्यक काम है । सच्ची राजनीति की ताकत तभी बढ़ती है जब सच्ची जनता के बीच से नेता निकलते हैं । 

इस प्रक्रिया को निष्कर्ष तक पहुंचाने के लिए उन्होंने जन संगठनों के निर्माण तथा राजनीतिक वैचारिक काम पर जोर दिया ।

सम्मेलन ने 13 सदस्यीय समिति तथा 3 विशेष आमंत्रितों को चुना । नए सचिव चुने गए ।

कामरेड ओमप्रकाश राठौर सर्वसम्मति से तहसील समिति के  सचिव चुने गए।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget