शिकारपुर ग्रामपंचायत में सचिव सहित अन्य लोगों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में निभाई सहभागिता
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
अनूपपुर /जमुना कोतमा :- अनूपपुर जिले के शिकार पुर ग्राम पंचायत में पदस्थ सचिव की अगुवाई में ग्राम पंचायत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए ग्राम पंचायत परिसर में साफ सफाई का कार्य कराया गया और पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए कई फलदार व अन्य पौधों का रोपण किया गया और ग्राम पंचायत परिसर में अन्य ग्रामीणों व पंचायत कर्मियों के द्वारा भी स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाते हुए वृक्षारोपण किया गया। ग्राम पंचायत सचिव, सांसद प्रतिनिधि सुषमा जोशी व जनपद उपाध्यक्ष नरेश सिंह ने समस्त आगंतुकोंके साथ पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने में पेड़ पौधों की भूमिका के विषय पर चर्चा की और सभी से अपील की कि अपने जीवन में वृक्षों का रोपण अवश्य करें और पर्यावरण को संरक्षित करने में योगदान दें। वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में ग्रामपंचायत सचिव भीष्म देव शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुषमा जोशी, जनपद उपाध्यक्ष नरेश सिंह, जगदीश प्रसाद केवट किसान मोर्चा, सरपंच श्री उमरबन सिंह रोजगार सहायक दलपत सिंह राजेश शुक्ला शिव मिश्रा राजनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, देवेंद्र केवट, आनंद मिश्रा, घनश्याम सिंह, राम लाल गौटिया, हरिहर शर्मा, मथुरा सिंह, यज्ञलाल सिंह ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिकों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे