चलने-फिरने में असमर्थ पात्र लोगों को घर पर ही उपलब्ध कराई गई वैक्सीन
अनूपपुर :- कोरोना टीकाकरण महाअभियान 3.0 के तहत जिले में बनाए गए 121 टीकाकरण केन्द्रों तथा 25 मोबाइल टीमों द्वारा कोविड टीकाकरण कराने मुस्तैदी से कार्य कर टीकाकरण से वंचित पात्र लोगों का टीकाकरण करते देखा गया। दुर्गम स्थानों पर घर-घर दस्तक दे स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम ने कोविड से स्वास्थ्य सुरक्षा देने के उद्देश्य से कोविड वैक्सीन दी गई। जिला व विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों ने जिले के प्रत्येक क्षेत्रों में भ्रमण कर टीकाकरण से वंचित लोगों की जानकारी जुटाकर मोबाइल टीम के माध्यम से लोगों को घर पर ही टीका लगाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
महा अभियान के तहत कोविड टीकाकरण टीम ऐसे व्यक्तियों के घर भी पहुंची, जो चलने-फिरने, दिव्यांग या अधिक उम्र होने से वैक्सीन सेंटर तक नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे लोगों को घर पर या अधिकारियों द्वारा अपने वाहनों से टीकाकरण केन्द्र तक ले जाकर उन्हें कोविड टीका उपलब्ध कराया गया। कोरोना के विरुद्ध जंग में सभी सहभागी बनते हुए अपनी जिम्मेदारी को निभाते देखे गए।