अनूपपुर।। अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में जगह-जगह गणपति जी की स्थापना एवं पूजा अर्चना हो रही है भक्तजन अत्यंत ही धूमधाम से गणेश उत्सव मना रहे हैं जहां गणेश पूजा के साथ साथ सुंदर पाठ रामायण संस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक के माध्यम से भी गणेश उत्सव अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है कोतमा ग्रामीण अंचल के खोडरी नंबर 1 मे 07 जगह गणेश जी की स्थापना हुई है वही ज़राटोला 5 जगह बोडरी मे 03 जगह भगवान श्री गणेश जी की स्थापना कर भक्तजन गणेश जी की पूजा अर्चना कर रहे हैं बताया जा रहा है कि इस बार गणेश उत्सव में श्रद्धालु भी बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं
साथ ही कोरोना गाइडलाइन का हो रहा है पालन
देश आज विकट परिस्थिति से पूरी तरह से उभरा नहीं है उसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से गणेश उत्सव को लेकर गाइडलाइन तैयार की गई है जिससे सभी लोग गाइडलाइन का पालन करते हुए गणेश उत्सव मना रहे हैं एवं ग्राम खोडरी नंबर 1 में देखने को मिला की संध्या कालीन आरती के बाद लोगों को वैक्सीन लगवाने की जागरूकता भी फैलाई जा रही है जिससे शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो सके एवं गांव सुरक्षित रहें